गुरु पूर्णिमा स्पेशल भजन जो बार बार सुनने का मन करे🥀गाड़ी छूट गई गुरु जी टिकट लेन न पाई🥀

 

 

गाड़ी छूट गई गुरु जी टिकट लेन न पाई 

पहली टिकट बचपन में लयी न खेल में भूल गयी गुरु जी टिकट लेन न पाई 

दूजी टिकट जवानी में लयी न मद में भूल गयी गुरु जी टिकट लेन न पाई 

तीजी टिकट बुढ़ापे में लयी न पोती पोतों में भूल गयी गुरु जी टिकट लेन न पाई 

बिना टिकट गाड़ी में बैठ गई टी टी ने पकड़ लयी गुरु जी टिकट लेन न पाई 

भजन किया न तूने दान किया न नरक मे भेज दयी गुरु जी टिकट लेन न पाई 

फिर मैंने सतगुरु को याद किया वहां पकड़ निकाल दयी गुरु जी टिकट लेन न पाई 




Share:

No comments:

Post a Comment