सावन भजन मस्ती भरा डांस सुनते ही आप भी नाचोगे💃शिव तो ठहरे संन्यासी गौरा पछताओगी💃

 

 

शिव तो ठहरे संन्यासी गौरा पछताओगी 

ऊंचे ऊंचे पर्वत पर शिव जी का डेरा है , नंदी की सवारी गौरा कैसे कर पाओगी 

आगे न कोई पीछे गौरा तेरे दूल्हे के , दिल वाला बात गौरा तुम किसको सुनाओगी 

महलों में पली गौरा राज दुलारी बन के , शिव जी को भांग घोट कर कैसे पिलाओगी

गौरा बोलीं सखियों से तुम क्या जानो री , जैसा वर पाया है वैसा तुम कहां पाओगी 




Share:

No comments:

Post a Comment