रावण की हनुमान जलाए आए लंका , जलाए आए लंका बजाय आए डंका ओ रावण की हनुमान जलाए आए लंका
फल खाए बाग उजाड़े रक्षक पटक-पटक कर मारे , मारे मेघनाद के बाण जलाए आए लंका हो रावण की हनुमान जलाए आए लंका
लंका वाले घबराए महलों से बाहर आए , ऐसो कौन आयो बलवान जलाए आए लंका हो रावण की हनुमान जलाए आए लंका
लंका मे आग लगाई सागर मे पूंछ बुझाई , उनकी भली करै भगवान जलाए आए लंका हो रावण की हनुमान जलाए आए लंका
सीता जी से मिल आए रघुवर की खबर सुनाए , हो सीता ने दिए वरदान जलाए आए लंका हो रावण की हनुमान जलाए आए लंका
श्री रामचंद्र ढिंग आए माता की खबर सुनाए , आशीष पाए गए हनुमान जलाए आए लंका
No comments:
Post a Comment