सुहाग लेते समय गाया जाने वाला बहुत ही मधुर गीत🎉इतनी कृपा गौरी मैया हमपे करना सदा सुहागिन🎉

 

 

इतनी कृपा गौरी मैया हमपे करना सदा सुहागिन हमको मां बनाये रखना 

माथे बिंदिया मांग में टीका बालों में सोहे गजरा ओंठो पे लाली गले में माला नैनों में सोहे कजरा लाल चुनरिया सिर पे मां ओढ़ाये रखना सदा सुहागिन हमको मां बनाये रखना 

हाथों में कंगना लाल लाल चूड़ियां मेंहदी में नाम पिया का पैरों में पायल एड़ी में महावर सुंदर सोहे बिछिया जन्म जन्म तक साथ पिया का बनाये रखना सदा सुहागिन हमको मां बनाये रखना 

पीहर मेरा हरा भरा हो सदा रहे खुशहाली सास ससुर की आज्ञा मानूं कृपा रहे तुम्हारी रिश्तों की बगिया का फूल खिलाये रखना सदा सुहागिन हमको मां बनाये रखना 




Share:

No comments:

Post a Comment