सावन स्पेशल भजन बार बार सुनने का मन करेगा🌹शिव शंकर बड़े भोले भाले मेरा जीवन तेरे हवाले🌹

 

 

शिव शंकर बड़े भोले भाले मेरा जीवन है तेरे हवाले 

तुम कैलाश पर्वत पे रहते और धरती पे गंगा बहाते जो पाप उतारे हमारे मेरा जीवन है तेरे हवाले 

तेरे संग में गौरा बिराजें और गोदी में गणपति साजें सारे देवों से तुम हो निराले मेरा जीवन है तेरे हवाले 

बाघाम्बर है चोला तेरा और भूतों का रखते हो डेरा इस रूप में रखते हो प्यारे मेरा जीवन है तेरे हवाले 

तेरे माथे पे चंदा निराला और गले में सर्पों की माला तेरे हाथों में डमरू है साजे मेरा जीवन है तेरे हवाले 

तुम नंदी की करते सवारी भांग लगती तुम्हें है प्यारी अंग भभूति रमाने वाले मेरा जीवन है तेरे हवाले 




Share:

No comments:

Post a Comment