भोले बाबा शरण में तुम्हारी आये दर पे तेरे कब लोगे खबरिया हमारी भोले बाबा शरण में तुम्हारी
अपनी मस्ती में बैठे हो बाबा क्यों तुम सुनते नहीं, भक्तों से क्यों रूठे हो बाबा भोले बाबा शरण में तुम्हारी.....
भोले बाबा तुम जग से निराले टूटी कश्ती मेरी , भोले कर दी है तेरे हवाले भोले बाबा शरण में तुम्हारी...
सारा जग है ये तेरा पुजारी भोले कर दो दया , तेरे दर पे आये हैं भिखारी भोले बाबा शरण में तुम्हारी....
No comments:
Post a Comment