बहारों फूल बरसाओ मेरे गुरुदेव आये हैं मेरे गुरुदेव आये हैं
उजाला हो गया घर में गुरु दर्शन के पाने से, गुरु दर्शन के पाने से, गुनाहों अब न घबड़ाओ कि भक्तन हार आये हैं,
कि भक्तन हार आये हैं, दुखों का नाद होता है गुरु दर्शन के पाने से, गुरु दर्शन के पाने से बहारों फूल बरसाओ मेरे गुरुदेव आये हैं
गुरु ब्रह्मा गुरु विष्णु गुरु महादेव हैं मेरे, गुरु महादेव हैं मेरे, गुरु ईश्वर गुरु स्वामी गुरु भगवान हैं मेरे, गुरु भगवान हैं
मेरे, मिला लो ज्योति से ज्योति कि तारन हार आये हैं कि तारन हार आये हैं बहारों फूल बरसाओ मेरे गुरुदेव आये हैं
जिधर को नजर जाती है नजारे ही नजारे हैं, नजारे ही नजारे हैं, गुरु चरणों में हम सबको सहारे ही सहारे हैं, सहारे ही सहारे हैं,
करो गुरुदेव के दर्शन कि खुद करतार आये हैं, कि खुद करतार आये हैं बहारों फूल बरसाओ मेरे गुरुदेव आये हैं
यहीं सुख का ही भंडार है यहीं सब कुछ ही मिलता है, यहीं सब कुछ ही मिलता है, भक्तों मांग लो गुरु से मनोरथ जो भी दिल का हो, मनोरथ जो भी दिल का हो,
भर लो झोलियां भक्तों भरे भंडार लाये हैं, भरे भंडार लाये हैं बहारों फूल बरसाओ मेरे गुरुदेव आये हैं
No comments:
Post a Comment