जन्माष्टमी कीर्तन में नाचने वाला भजन💃कोई कहे गोविन्दा कोई गोपाला मैं तो कहूं सांवरिया🌹

 

कोई कहे गोविंदा कोई गोपाला मैं तो कहुँ सांवरिया बाँसुरिया वाला 

राधा ने श्याम कहा मीरा ने गिरधर , कृष्णा ने कृष्ण कहा कुब्जा ने नटवर , ग्वालों ने तुझको पुकारा गोपाला मैं तौ कहुँ साँवरिया बाँसुरिया वाला 

मैया तो कहतीं हैं तुमको कन्हैया , घनश्याम कहते हैं बलराम भैया , सुरा की आँखों कें तुम हो उजाला मैं तो कहुँ साँवरिया बाँसुरिया वाला 

भीष्म जी के बनवारी अर्जुन के मोहन , छलिया भी कह कर के बोला दुर्योधन ,कंस तो जलकर के कहता है काला मैं तो कहुँ सांवरिया बाँसुरिया वाला 

अच्छुत के युधिष्ठिर ऊधो के माधव , भक्तों के भगवान संतो के केशव , ग्वालिनिया तुझको पुकारे नंदलाला मैं तौ कहुँ साँवरिया बाँसुरिया वाला 




Share:

No comments:

Post a Comment