मैया रानी से मिलना बड़ा जरुरी , मिलना बड़ा जरुरी , मुझे मिलना बड़ा जरुरी , मैया रानी से मिलना बड़ा जरुरी
जो मैं होती पवन बंसती झोखा बन कर आती, जो मैं होती बेला चमली चरणों में बिछ जाती , बन न सकी मैं हवा का झोंका ये मेरी मजबूरी मैया रानी से मिलना बड़ा जरुरी
जो मैं होती काली बदरिया छम छम नीर बहाती , गरज गरज कर बरस बरस कर मैया को नहलाती ,बन न सकी मैं कारी बदरिया ये मेरी मजबूरी मैया रानी से मिलना बड़ा जरुरी
जो मैं होती वन की मोरनी छम छम नाच दिखाती , ठुमक ठुमक कर मटक मटक कर मैया को मैं रिझाती, बन न सकी मैं वन की मोरनी ये मेरी मजबूरी मैया रानी से मिलना बड़ा जरुरी
जो मैं तेरा पता जानती खत लिखती भिजवाती ,सब सखियन को सब भक्तों को मां से मिलने ले आती, पता तेरा मेरे पास नही है ये मेरी मजबूरी मैया रानी से मिलना बड़ा जरुरी
जो मैं होती पास तुम्हारे हाथ पकड़ बहलाती, मात पिता से प्यारी मैया दिल का हाल सुनाती , मेरी तो मजबूरी है मैया तेरी क्या मजबूरी मैया रानी से मिलना बड़ा जरुरी
No comments:
Post a Comment