सावन स्पेशल कीर्तन में नाचने वाला चटपटा भजन🌿मेरे सपने में भोले आने लगे🌿आनंद उठाइए🌿

 

 

मेरे सपने में भोले जी आने लगे वो तो आकर के जलवा दिखाने लगे 

मैंने पूंछा भोले तेरे जटा मे क्या वो तो झट से गंगा बहाने लगे ...

मैंने पूंछा भोले तेरे मस्तक पे क्या वो तो आकर के चंदा बताने लगे ... 

मैंने पूंछा भोले तेरे गले में क्या वो तो नागों की माला दिखाने लगे ... 

मैंने पूंछा भोले तेरे अंगों में क्या वो तो झट से बाघाम्बर दिखाने लगे 

मैंने पूंछा भोले तेरे हाथों में क्या वो तो झट से डमरू बजाने लगे... 

मैंने पूंछा भोले तेरे आंगन में क्या वो तो नंदी सवारी बताने लगे 

मैंने पूंछा भोले तेरे बगल में क्या वो तो झट से गौरा बताने लगे 




Share:

No comments:

Post a Comment