द्रोपदी भजन ऐसा जो बार बार सुनने से भी मन न भरे🌹मेरी अंसुवन भींगे साड़ी आ जाओ कृष्ण मुरारी🌹

 

 

मेरी अंसुवन भींगे साड़ी आ जाओ कृष्ण मुरारी 

क्या भूल गए बनवारी जब ऊंगली कटी तुम्हारी मैंने फाड़ी रेशमी साड़ी आ जाओ कृष्ण मुरारी 

द्रोपदी ने याद दिलाई है तब याद वचन की आई है वो द्वारिका से आये बनवारी आ जाओ कृष्ण मुरारी 

मैं पांच पति की नारी आज जुआं में मैं हारी , ये दुशासन है आया मेरे केश पकड़ के लाया मेरी खींची रेशमी साड़ी आ जाओ कृष्ण मुरारी 

तुमने दुष्टों का मान घटाया है संतों का मान बढ़ाया है अब आई मेरी बारी जाओ कृष्ण मुरारी 




Share:

No comments:

Post a Comment