सावन में कृष्ण को सब कैसे बुला रहे सुनिए💃कोयल कूक कूक के हारी दर्शन देजा सांवरिया💃

 

 

कोयल कूक कूक के हारी दर्शन दे जा सांवरिया 

तेरे बिन मोहे चैन पड़े न , श्याम बिना मेरे तरसें नैना , मैं तो बोल बोल के हारी दर्शन दे जा सांवरिया 

महक रही बगियन की डाली , कब आओगे कृष्ण मुरारी , कलियां खुशबू दे दे हारी दर्शन दे जा सांवरिया 

ढ़ूंढ़ रही जमुना पे ठाड़ी , लहरों में न दिखे मुरारी , मैं तो देख देख के हारी दर्शन दे जा सांवरिया 

सावन की श्रुति आई सुहानी , अब तो आजा मुरली धारी , तेरी बाट रही मैं निहार कि दर्शन दे जा सांवरिया 




Share:

No comments:

Post a Comment