तेरे कितने सुंदर नाम ओ नाम मेरी शेरोंवाली मैया जी
तुम काली लक्ष्मी शारदा हो , ज्वाला अम्बा नौ दुर्गा हो ,तेरा गुण गायें संसार मेरी शेरोंवाली मैया जी
तोपे ध्वजा नारियल चुनरी चढ़े , तोपे पान बतासा फूल चढ़े , तेरे भक्त खड़े दरबार मेरी शेरोंवाली मैया जी
तेरे आगे बजरंग वीर चलें , तेरे पीछे भैरव बाबा चलें , तेरी हो रही जय जयकार ओ शेरोंवाली मैया जी
तू सबकी झोली भरती है , दुखड़े सबके हर लेती है , अब मेरी सुन लो पुकार मेरी शेरोंवाली मैया जी
No comments:
Post a Comment