देवशयनी एकादशी स्पेशल एक और लाजबाव भजन🌹चलो चलो बृंदावन धाम कन्हैया ने बुलाया है🌹

 

 

चलो चलो रे बृंदावन धाम कन्हैया ने बुलाया है, कन्हैया ने बुलाया है सांवरिया ने बुलाया है चलो.. 

बृंदावन में यमुना मैया , यमुना मैया हां यमुना मैया , सब मिलके करेंगे स्नान कन्हैया ने बुलाया है 

बृंदावन में बांके बिहारी , बांके बिहारी मेरो कुंज बिहारी , उनके दर्शन करेंगे सुबह शाम कन्हैया ने बुलाया है 

बृंदावन में राधा रानी, राधा रानी हरि की पटरानी , उनके चरणों में चारो धाम कन्हैया ने बुलाया है 

बृंदावन में संत महात्मा, संत महात्मा हां ऋषि महात्मा , उनकी कथा सुनेंगे सुबह शाम कन्हैया ने बुलाया है 




Share:

No comments:

Post a Comment