मैं तो तेरे संग चलूंगी थाम ले मेरी बैयां हो जरा ठहर जा कन्हैया ठहर जा ठहर जा कन्हैया
ऐसी पायल पहना दे मेरे पांव में देख टोकें सहेली सारे गांव में मैं अलवेली चाल चलूंगी देखें लोग लुगइया हो जरा ठहर जा कन्हैया
हम तो बैठेंगे जमुना किनारे भेद खोलेंगे दिल के ये सारे श्याम प्यारे की बाजे बांसुरिया दौड़ी आयेंगी गोपी गुजरिया हम तो दोनों रास रचायें बैठ कदम की छैंया हो जरा ठहर जा कन्हैया
No comments:
Post a Comment