उंगलियों का महत्व जानिए भजन के द्वारा🌹मेरी पांचों उंगलियां बड़े काम की जय बोलो सीताराम की🌹

 

मेरी पांचों उंगलियां बड़े काम की जय बोलो सीताराम की 

पहली उंगली ने मुदरी पहनाई , मुदरी पहनाई राम नाम की जय बोलो सीताराम की 

दूसरी उंगली ने रोली लगाई , रोली लगाई हरी नाम की जय बोलो सीताराम की

तीजी उंगली ने माला फेरी , माला फेरी हरी नाम की जय बोलो सीताराम की 

चौथी उंगली ने राह बताई , राह बताई चारो धाम की जय बोलो सीताराम की 

पांचवें अंगूठा ने चुटकी बजाई , चुटकी बजाई हनुमान की जय बोलो सीताराम की 




Share:

No comments:

Post a Comment