राणा मीरा से पूंछ रहे हैं क्या लागे गोपाल मीरा तेरा क्या लागे🌹आनंद आयेगा कृपया पूरा सुनें🌹

 

क्या लागे गोपाल मीरा तेरो क्या लागे 

माथे का चन्दन रख दो मीरा बिंदिया लगा लो लाल मीरा तेरो क्या लागे माथे का चन्दन नाहीं रखूं सासू यही है मेरो श्रंगार मीरा तेरो क्या लागे 

तुलसी की माला रख दो मीरा पहनों नौलखा हार मीरा तेरो क्या लागे तुलसी की माला नाहीं रखूं सासू यही है मेरो श्रंगार मीरा तेरो क्या लागे 

पैर खड़ाऊं रख दो मीरा महावर लगा लो लाल मीरा तेरो क्या लागे पैर खड़ाऊं नाहीं रखूं सासू यही है मेरो श्रंगार मीरा तेरो क्या लागे 

हाथ मंजीरा रख दो मीरा मेहंदी लगा लो लाल मीरा तेरो क्या लागे हाथ मंजीरा नाहीं रखूं सासू यही है मेरो श्रंगार मीरा तेरो क्या लागे 




Share:

No comments:

Post a Comment