श्री राधे तेरा श्याम जगत में सबसे निराला है
जो मैं होती मोर की पंखिया , मुकुट पे जाय समाती श्याम तेरा सबसे निराला है
जो मैं होती मुतियन माला , गले में जाय समाती श्याम तेरा सबसे निराला है
जो मैं होती बांस बांसुरिया, अधरों पे जाय समाती श्याम तेरा सबसे निराला है
जो मैं होती पीला पीताम्बर , अंगों में जाय समाती श्याम तेरा सबसे निराला है
जो मैं होती राधा रानी , हृदय में जाय समाती श्याम तेरा सबसे निराला है
No comments:
Post a Comment