तू टेढ़ा तेरी टेढ़ी रे नजरिया मैं सीधी मेरी सीधी रे नजरिया
मथुरा तेरा टेढ़ा बृंदावन तेरा टेढ़ा, टेढ़ा है तेरा गोकुल नगरिया तू टेढ़ा...
मुकुट भी टेढ़ा तेरा लकुट भी टेढ़ा , टेढ़ी है तेरी नजरिया दाऊ तेरा टेढ़ा बाबा तेरा टेढ़ा , टेढ़ी है यशोदा डुकरिया तू टेढ़ा.....
टेढ़ा नवनितो मैं क्या करूंगी, माखन मांगे तो आंखें दिखाये घी निकले न बिन टेढ़ी उंगलियां तू टेढ़ा ....
टेढ़ी है तेरी ओंठो की मुरलिया , सीधी पड़ जाये कान्हा की नजरिया तू टेढ़ा....
No comments:
Post a Comment