हनुमान मेरी नैया उस पार लगा देना अब तक तो निभाया है आगे भी निभा देना
दल बल के साथ माया घेरे मुझको आकर के , तुम देखते न रहना झट आके बचा लेना हनुमान मेरी नैया....
तुम देव मैं पुजारी तुम ईष्ट मैं उपासक , यह बात अगर सच है सच करके दिखा देना हनुमान मेरी नैया...
तेरी कृपा से हमने हीरा जन्म पाया है , जब प्राण तन से निकले अपने में मिला लेना हनुमान मेरी नैया...
No comments:
Post a Comment