बेटी बचाओ गीत : मत मारो गर्भ में जन्म लेने दो (हर बेटी में समझो लक्ष्मी और गौरा एक बार सुनें)

 

 

मत मारो गर्भ में जन्म लेने दो मत मारो 

जन्म जब दोगे तो बेटी मैं बनूंगी , बड़ी होकर नाम घर का रोशन करूंगी , बेटी बेटों से न कम हैं जन्म लेने दो मत मारो 

हर पद पे काम आज करती हैं बेटियां , घर बाहर की शोभा हैं आज बेटियां , उनको बोझ न समझो जन्म लेने दो मत मारो 

हर एक से है निवेदन मेरा , हर बेटी में समझो लक्ष्मी और गौरा , उनकी हत्या न करो जन्म लेने दो मत मारो 




Share:

No comments:

Post a Comment