पकड़ लो हाथ जगदम्बे नहीं तो हम डूब जायेंगे तुम्हारा कुछ न बिगड़ेगा हमारी लाज जायेगी
तुम्हीं फूलों में हो मैया तुम्हीं कलियों में हो मैया बना दो प्रेम की माला वो माला हम पहनायेंगे
तुम्हीं गंगा में हो मैया तुम्हीं जमुना में हो मैया बहा दो प्रेम की धारा मां गोते हम लगायेंगे
तुम्हीं सूरज में हो मैया तुम्हीं चंदा में हो मैया चमकना प्रेम से मैया तो दर्शन हम भी पायेंगे
No comments:
Post a Comment