भोले संग ब्याह रचाऊं नहीं तो क्वांरी रह जाऊं लीनी ऐसी ठान रे भोला बनेगो री मैया तेरो मेहमान रे
यही प्रतिज्ञा है मेरी भोला संग ब्याह रचाऊंगी , कुआं में गिर पड़ूं नहीं तो खाय जहर मर जाऊंगी , जाई ते रही है आशी मिल जाये पति कैलाशी करूणा निधान रे भोला बनेगो री मैया तेरो मेहमान रे
मेरे मन तो बस गये मैया देवों के महादेवा री , अर्द्धांगिनी बनूं मैं उनकी दिन रात करूं सेवा री , मुंडमाला विषधर काले मन में वो बसे हमारे डमरू की तान रे भोला बनेगो री मैया तेरो मेहमान रे
लगे न अच्छे महल दो महला वन में धूनी रमाऊंगी समझाले बाबुल को मैया भोले संग में जाऊंगी , भोले संग रिश्तेदारी कर ले तू ओ महतारी होयगो कल्याण रे भोला बनेगो री मैया तेरो मेहमान रे
ज्यादा जिद करे मत मैया हो जाये कुल में रेरी रे भोले भाले जटाधारी से ब्याह दे अपनी बेटी रे , गौरा कहे करो मत देरी जल्दी डारो भांवर मेरी ले लो कन्यादान रे भोला बनेगो री मैया तेरो मेहमान रे
No comments:
Post a Comment