मैं तो आ गई तेरे द्वारे बचा लो मेरे राम
पूजा की मैं रीति न जानूं सब है तेरी माया जो भी तेरे द्वारे आया उसको गले लगा लो मेरी भी सुन लो बचा लो मेरे राम मैं....
मीरा ने तेरा ध्यान लगाया राणा जी ने उसे सताया सर्प पिटारा जहर का प्याला राणा जी ने उसे भिजाया मीरा के हो गये राम बचा लो मेरे राम मैं...
सारे द्वारे छोड के मैं तो तेरे द्वारे आई झूठे बंधन छोड के जग के तुझसे प्रीत लगाई मेरी लज्जा राखो राम बचा लो मेरे राम मैं....
No comments:
Post a Comment