न जाने कौन से गुण पर दयानिधि रीझ🥀अम्रत रूपी भजन सुनें जीवन सार्थक बनायें🥀

 

 

न जाने कौन से गुण पर दयानिधि रीझ जाते हैं यही सब संत कहते हैं यही सब वेद गाते हैं 

न रोये वन गमन में और पिता की वेदनाओं पर उठाकर गोद में गीद को वो खुद आंसू बहाते हैं 

न आये आप मथुरा से गोपियों का रूदन सुनकर द्रोपदी का रूदन सुनकर द्वारिका से सिधाये हैं 

न वो स्वीकार करते हैं निमंत्रण नृप दुर्योधन का विदुर घर आप जाकर के साग छिलके का खाते हैं 





Share:

No comments:

Post a Comment