मैया मेरी जोड़ी बनाये रखना मंगिया में सिंदुरा सजाये रखना🌷बहुत ही प्यारा सुहाग गीत सुनिए आप🌷

 

 

मैया मेरी जोड़ी बनाये रखना मंगिया में सिंदुरा सजाये रखना 

माथे की बिंदिया चम चम चमके , बालों का गजरा हरदम महके गले मंगलसूत्र बनाये रखना मंगिया में सिंदुरा सजाये रखना 

हाथों के कंगना खन खन खनके , नाक नथुनिया चम चम चमके हाथों मे मेहंदी बनाये रखना मंगिया में सिंदुरा सजाये रखना 

पांव में पायल छन छन छनके , लाल चुनरिया चम चम चमके एड़ी भर महावर बनाये रखना मंगिया में सिंदुरा सजाये रखना 

अंत काल जब दुनिया से जाऊं ,लाल लाल जोड़े में लिपट के जाऊं सजना का साथ बनाये रखना मंगिया में सिंदुरा सजाये रखना 




Share:

No comments:

Post a Comment