लगा दे मेरी मां किनारे मेरा बेड़ा
तूने लाखों को जैसे लगाया है मां , एक तेरे सिवा न सहारा मेरी मां लगा दे मेरी मां किनारे मेरा बेड़ा
मुझको संकट ने है घेरा छाया चारों ओर अंधेरा मेरी मुश्किल में है जान बैरी हो गया कुल जहान तेरी लाड़ली ने तुझको
पुकारा मेरी मां लगा दे मेरी मां किनारे मेरा बेड़ा
मेरा दिल है बड़ा घबड़ाया कर दे कर्मा की अब छाया मुझपे आंच जरा भी आई होगी तेरी बड़ी रुसवाई
ताने देगा जहान तुझे सारा मेरी मां लगा दे मेरी मां किनारे मेरा बेड़ा
No comments:
Post a Comment