सालासर के बालाजी तेरे दर्शन को आना है दरबार आकर के अपनी बिगड़ी बनाना है
सालासर में आयेंगे झंडा हम लायेंगे लाल लाल झंडे को अपने बाबा को चढ़ाना है
सालासर में आयेंगे चोला हम लायेंगे सिंदूरी चोले को अपने बाबा को पहनाना है
सालासर में आयेंगे लड्डू हम लायेंगे मीठे मीठे लड्डू से तेरा भोग लगाना है
सालासर में आयेंगे ढोलक चिमटा लायेंगे भक्तों के संग मिलकर तुम्हें भजन सुनाना है
सालासर में आयेंगे आस लगायेंगे तेरी कृपा से बाबा तेरा दर्शन पाना है
No comments:
Post a Comment