नशे में झूमते भोले बाबा चले कैलाश
अकेले कहां चले भोलेनाथ , अकेले मैं नहीं मेरी जटा में गंगा साथ
अकेले कहां चले भोलेनाथ , अकेले मैं नहीं मेरे माथे पे चंदा साथ
अकेले कहां चले भोलेनाथ , अकेले मैं नहीं मेरे गले में सर्प हैं साथ
अकेले कहां चले भोलेनाथ , अकेले मैं नहीं मेरे हाथों में डमरू साथ
अकेले कहां चले भोलेनाथ , अकेले मैं नहीं मेरे बगल में गौरा साथ
अकेले कहां चले भोलेनाथ , अकेले मैं नहीं मेरी गोदी में गणपति लाल
अकेले कहां चले भोलेनाथ , अकेले मैं नहीं मेरे संग में भक्ता साथ
No comments:
Post a Comment