हमारी गीता दीदी की शादी की सालगिरह पर नया सुहाग गीत🌹मैया देने सुहाग आना मेरे अंगना🌹

 

 

मेरे अंगना मेरे अंगना मैया देने सुहाग आना मेरे अंगना 

जैसा सुहाग रिद्धि सिद्धि को दीन्हा हमें भी देना हमें भी देना मैया देने सुहाग आना मेरे अंगना 

जैसा सुहाग लक्ष्मी मैया को दीन्हा हमें भी देना हमें भी देना मैया देने सुहाग आना मेरे अंगना 

जैसा सुहाग सीता मैया को दीन्हा हमें भी देना हमें भी देना मैया देने सुहाग आना मेरे अंगना 

जैसा सुहाग राधा रूक्मिणी को दीन्हा हमें भी देना हमें भी देना मैया देने सुहाग आना मेरे अंगना 

जैसा सुहाग सब सखियों को दीन्हा हमें भी देना हमें भी देना मैया देने सुहाग आना मेरे अंगना 




Share:

No comments:

Post a Comment