हमने तुमको दिल दिया था आजमाने के लिए🌹मन्दिर में धमाकेदार भजन गाया सब झूमने लगे💃

 

 

हमने तुमको दिल दिया था आजमाने के लिए , हाथ भर का हो कलेजा दिल लगाने के लिए 

जाना है तो जाइए पर मुड़ मुड़ यूं ना देखिए , हम भी कोई ढ़ूड़ लेंगे दिल लगाने के लिए 

जाना है तो जाइए पर यूं मुड़ मुड़ न देखिए , उम्र भर देखेंगे रास्ता तेरे आने के लिए 

इश्क में जोगी बने तो लोग यों कहने लगे , पेशा तो अच्छा लिया है मांग खाने के लिए 

तू ही तू है मेरे दिल में तेरे दिल में सैकड़ों , हम प्रभू तेरे लिए हैं तू जमाने के लिए 




Share:

No comments:

Post a Comment