लो आ गया बजरंग वाला वो लाल लंगोटे वाला
एक हाथ में गदा बिराज रहा दूजे में पर्वत साज रहा है राम नाम मतवाला वो लाल लंगोटे वाला
तेरे सिर पे मुकुट बिराज रहा कानों में कुण्डल साज रहा गले में बैजन्ती माला वो लाल लंगोटे वाला
आगे को भैरव साज रहे पीछे में प्रेत बिराज रहे और बीच में घाटे वाला वो लाल लंगोटे वाला
तेरे बच्चे तुझे पुकार रहे आने की वाट निहार रहे तू ही सबका रखवाला वो लाल लंगोटे वाला
No comments:
Post a Comment