आज बेटियों ने अपने मधुर सुर में सुपरहिट भजन गाया आनंद पाना है तो पूरा जरूर सुनें आप एक बार🥀

 

 

अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं राम नारायणं जानकी बल्लभम अचचुतम केशवं... 

कौन कहता हे भगवान आते नहीं, तुम द्रोपदी के जैसे बुलाते नहीं अचचुतम केशवं ..... 

कौन कहता है भगवान खाते नहीं, बेर शबरी के जैसे खिलाते नहीं अचचुतम केशवं ..... 

कौन कहता है भगवान सोते नहीं, माँ यशोदा के जैसे सुलाते नहीं अचचुतम केशवं .... 

कौन कहता है भगवान नाचते नहीं, तुम गोपियों के जैसे नचाते नहीं अचचुतम केशवं.... 




Share:

Related Posts:

No comments:

Post a Comment