मैया तेरे दर पे कमाल हो गया जिसने जो मांगा वो सब दे दिया
निर्धन भी आया मैया तेरे द्वारे खाली वो झोली अपनी पसारे धन वैभव से भंडार भर दिया जिसने जो मांगा वो सब दे दिया
गूंगा भी आया मैया तेरे द्वारे गाना भी चाहे वो गा न पाते वाणी का दान मैया तूने दे दिया जिसने जो मांगा वो सब दे दिया
बाजिन भी आई मैया तेरे द्वारे गोद मेरी सूनी है जग ताने मारे मैया ने गोदी में लाल दे दिया जिसने जो मांगा वो सब दे दिया
बालक भी आया मैया तेरे द्वारे हाथ फैलाये वो विद्या को मांगे हंस हंस के मैया ने सब दे दिया जिसने जो मांगा वो सब दे दिया
लंगड़ा भी आया मैया तेरे द्वारे चढ़ना भी चाहे सीढ़ी चढ़ न पाये मैया ने पैरों का दान दे दिया जिसने जो मांगा वो सब दे दिया
No comments:
Post a Comment