हाय लक्ष्मण ये तूने क्या किया🌹सुलोचना विलाप करते हुए लक्ष्मण से क्या कह रही सुनें इस भजन में🌹

 

 

 

हाय लक्ष्मण ये तुमने क्या किया मेरे पति का शीष लेकर चले गये 

मांग का सिन्दूर अभी छूटा नहीं माथे की बिंदिया अधूरी रह गई

 हाथों की मेंहदी अभी छूटी नहीं हाथों की चूड़ी अधूरी रह गई 

एड़ी की महावर अभी छूटी नहीं पैरों के बिछुआ अधूरे रह गये

 


 

Share:

No comments:

Post a Comment