मेरे अंगना मैया मेरे अंगना कब आओगी भवानी मेरे अंगना
सोने की थाली भोजन परोसे , कब खाओगी भवानी मेरे अंगना
सोने के गढ़ुआ गंगा जल पानी , कब पियोगी भवानी मेरे अंगना
पाना पचाशी के वीरा लगाये , कब चाबोगी भवानी मेरे अंगना
फूलों की सेज मोती झल्लर की तकिया , कब सोओगी भवानी मेरे अंगना
No comments:
Post a Comment