चुनरी ओढ़ाऊं मैं मैया को चुनरी नहीं मेरा दिल है चुनरी ओढ़ाऊं मैं मैया को , मैं तुमसे पूछूं ओ मेरी मैया क्या ये तुम्हारे काविल है
माथे मैया के बिंदिया सोहे टीका तुम्हारे काविल है चुनरी ओढ़ाऊं मैं मैया को
गले मैया के हरवा सोहे माला तुम्हारे काविल है चुनरी ओढ़ाऊं मैं मैया को
हाथ मैया के मेहंदी सोहे कंगना तुम्हारे काविल हैं चुनरी ओढ़ाऊं मैं मैया को
पैर मैया के पायल सोहे महावर तुम्हारे काविल है चुनरी ओढ़ाऊं मैं मैया को
भोग मैया के हलुआ पूड़ी मेवा तुम्हारे काविल है चुनरी ओढ़ाऊं मैं मैया को
No comments:
Post a Comment