तुम सुनो मेरी मैया भंवर में पड़ी नैया🌹मस्ती ही मस्ती पूरे भजन में खुश हो जाओगे देखकर आप भी💃

 

 

तुम सुनो मेरी मैया भंवर में पड़ी नैया मैया पार लगा दो या पूरी डुबा दो 

मैं टीका लाई हूं मैं बिंदिया लाई हूं तुम पहनों मेरी मैया भंवर में पड़ी नैया मैया पार लगा दो या पूरी डुबा दो 

मैं कुंडल लाई हूं मैं हरवा लाई हूं तुम पहनों मेरी मैया भंवर में पड़ी नैया मैया पार लगा..... 

मैं चूड़ी लाई हूं मैं कंगना लाई हूं तुम पहनों मेरी मैया भंवर में पड़ी नैया.... 

मैं पायल लाई हूं मैं बिछुआ लाई हूं तुम पहनों मेरी मैया भंवर में पड़ी नैया... 

मैं चोला लाई हूं मैं चुनरी लाई हूं तुम ओढ़ो मेरी मैया भंवर में पड़ी नैया मैया पार लगा दो या पूरी डुबा दो 




Share:

No comments:

Post a Comment