झोली भर दो मैया झोली भर दो , झोली से तो काम चले न अलमारी भर दो
पैदल मोसे चलो न जाये बस में जी घबड़ाये , बढ़िया सी एक कार दिला दो उसमें बैठ के आऊं मैया
हमने सुना है इस दुनिया में बाप बड़ा न भैया , दोनों को सब करें सलामी सबसे बड़ा रूपइया मैया
झोली भर दो लाल लाल नोटों से मेरी भरी रहे अलमारी , दोनों हाथों से रखवाऊं कभी न होवे खाली मैया झोली भर दो
No comments:
Post a Comment