मैया मैं तेरे दर आऊंगी पूरी कर दो मुरादें
नौ दिन के मैया तेरे नवरात्रे घर में कीर्तन कराऊंगी पूरी कर दो मुरादें
कन्या पूजन को घर में बुलाऊं हलुआ पूड़ी खिलाऊंगी पूरी कर दो मुरादें
लाल लाल चूनर लाल लाल चोला केसर तिलक लगाऊंगी पूरी कर दो मुरादें
पान सुपारी मैया ध्वजा नारियल तुमको भेंट चढ़ाऊंगी पूरी कर दो मुरादें
चौदह मील मैया तेरी चढ़ाई कटरे से शीष झुका्ऊंगी पूरी कर दो मुरादें
No comments:
Post a Comment