जटा में गंगा की धार देखो नजरिया फेंको झांकी देखो🌹बहुत ही चुलबुला कीर्तन में नाचने वाला भजन🌹

 

 

देखो देखो देखो शिव का श्रंगार देखो जटा में गंगा की धार देखो नजरिया फेंको ये झांकी देखो 

आला है ये आला कैसा रूप है आला , गले मुंडो की माल पड़ी कैसा रुप निराला , अंग भभूति कमाल देखो जटा में गंगा की धार देखो नजरिया फेंको ये झांकी देखो 

बायें बैठीं पार्वती शिव जी के संग सोहें , श्री गणपति को गोद लिये सबके मन को मोहे , डमरू की मीठी तान देखो जटा में गंगा की धार देखो नजरिया फेंको ये झांकी देखो 




Share:

No comments:

Post a Comment