मुझे ले चलो रे हनुमान मैया के जगराते में
मैया के जगराते में ब्रम्हा जी आये , ब्रम्हा जी आये संग ब्रम्हाणी को लाये मुझे मिल गया वेदों का ज्ञान मैया के जगराते में
मैया के जगराते में विष्णु जी आये , विष्णु जी आये संग लक्ष्मी जी को लाये मुझे मिल गया वैकुंठ धाम मैया के जगराते में मैया के जगराते में भोले जी आये , भोले जी आये संग में गौरा जी को लाये मुझे मिल गया कैलाश धाम मैया के जगराते में
मैया के जगराते में कान्हा जी जी आये , कान्हा जी आये संग में राधा मां को लाये मुझे मिल गया पुरी धाम मैया के जगराते में
मैया के जगराते में भक्त भी आये ढोलक चिमटा साथ में लाये मुझे मिल गया मां का आशीर्वाद मैया के जगराते में
No comments:
Post a Comment