मेरे रोम रोम में श्याम मगन मैं नाचूँगी मुझे दुनिया से क्या काम मगन मैं नाचूंगी नाचूंगी मैं तो नाचूंगी मेरे रोम रोम में श्याम मग्न मैं नाचूंगी
मैं गिरिधर की गिरिधर मेरे जनम जनम के हो गए फेरे मेरा जुड़ गया इनसे नाम मगन मैं नाचूंगी
मुझे नचावे उसकी मस्ती मुझको मिल गयी बिल्कुल सस्ती
ना कौड़ी लगे ना दाम मगन मैं नाचूंगी
जब कान्हा की बाजे मुरलिया छम छम बाजे मोरी पायलिया अब लोग करे बदनाम मगन मैं नाचूंगी
ऐसी नजर प्रेम की मारी सुध बुध बूल गयी मुझे सारी
और भूल गयी घर बार मगन मैं नाचूंगी
No comments:
Post a Comment