आज मेरी मां ने आना है सारे जय माता की बोलो शेरावाली ने आना है सारे जय माता की बोलो
जिन राहा मेरी मां ने आना अंखियां फर्श बिछावां , जी करता है जग जननी को दिल का हाल सुनाना , मैंने हाल सुनाना है सारे जय माता की बोलो
पैर मैया के झांझर सोहे हाथ में सोहे चूड़ा , जिन मैया के रंग चढ़ाना रंग चढ़े न दूजा मैंने रंग चढ़ाना है सारे जय माता की बोलो
अंग मैया के चोला सोहे उस पर जड़ी किनारी , मैंने अपनी मैया जिन्दगी तेरे नाम गुजारी , मैंने भोग लगाना है सारे जय की बोलो
तू ही अम्बे तू ही भवानी तू ही है महाकाली , तेरे भवन के नौ दरवाजे शेर करें रखवारी , तेरे दर पे आना है सारे जय माता की बोलो मां के दर्शन पाना है सारे जय माता की बोलो
No comments:
Post a Comment