तुम सजती रहो हम सजाते रहें मां सजाने में आनंद आता है
तुम दीपक बनो हम बाती बने , जल जाने में आनंद आता है
तुम चंदा बनो हम चकोरा बने , दिल लगाने में आनंद आता है
तुम गंगा बनो हम लहरें बनो , डूब जाने में आनंद आता है
तुम माखन बनो हम मिश्री बनें , मां खाने में आनंद आता है
तुम सुनती रहो हम सुनाते रहें , मां सुनाने में आनंद आता है
तुम मैया बनो हम बेटी बनें , मां बुलाने में आनंद आता है
No comments:
Post a Comment