नवरात्रि स्पेशल🌹सुन सुन मेरी मैया मैंने तुझे याद किया🌹मस्त भजन सुपर ढोलक

 

 

सुन सुन मेरी मैया मैंने तुझे याद किया 

मैया आहट तेरी मुझे आने लगी प्यार पाने की हसरत जगाने लगी , झुक गया मेरा सिर तेरे चरणों में मां झूमती डाल मुझको झुकाने लगी , तूने जो प्यार किया भक्त खुश हो के जिया मैंने दिल तुझको दिया 

माता अम्बे तेरा प्यार मिलता रहे मेरे सिर पे सदा हाथ तेरा रहे , मिले सहारा तेरा जो सदा के लिए मेरी बगिया का फूल सदा खिलता रहे , मेरे जीवन की नैया तू ही है मां खिवैया मैंने दिल तुझको दिया मैंने दिल तुझको दिया 




Share:

No comments:

Post a Comment