गौरी मैया जोड़ी बनाये रखना अटल सुहाग मैया सदा रखना विनती हमारी मैया याद रखना अटल सुहाग मैया सदा रखना
बिंदिया लगाऊं तुम्हें टीका पहनाऊं , सिंन्दुरा की मैया तुम लाज रखना अटल सुहाग मैया सदा रखना
हरवा पहनाऊं तुम्हें गजरा लगाऊं , नथुनी की मैया तुम लाज रखना अटल सुहाग मैया सदा रखना
कंगना पहनाऊं तुम्हें चूड़ियां पहनाऊं मेंहदी की मैया तुम लाज रखना अटल सुहाग मैया सदा रखना
पायल पहनाऊं तुम्हें बिछुआ पहनाऊं , महावर की मैया तुम लाज रखना अटल सुहाग मैया सदा रखना
साड़ी पहनाऊं तुम्हें चोला चढ़ाऊं , चुनरी की मैया तुम लाज रखना अटल सुहाग मैया सदा रखना
No comments:
Post a Comment