मां का नया विदाई गीत🌹जरा देर ठहरो मैया अभी हमने जी भर के देखा नहीं है🌹 नवरात्रि स्पेशल🌹

 

 

जरा देर ठहरो मैया तमन्ना यही है अभी हमने जी भर के देखा नहीं है 

कैसी घड़ी आज विदाई की आई है अपनी ही मां को हम करते विदाई अब ये मन्दिर हमारा नहीं है अभी हमने जी भर के देखा नहीं है 

भक्तों का मैया तुम्हीं हो सहारा सब संगत की अखियों का तारा हम सबको मैया भुलाना नहीं है अभी हमने जी भर के देखा नहीं है 




Share:

No comments:

Post a Comment