हम नैन बिछाये बैठे हैं शेरावाली हमारे घर आओ
मैया रानी हमारे घर आओ
दरबार मां तेरा सजाया है सुन्दर सा कलश धराया है ज्योति में झलक दिखा जाओ शेरावाली हमारे घर आओ
आरती का थाल सजाया है सोलह श्रृंगार मंगाया है चुनरी को ओढ़ के आ जाओ शेरावाली हमारे घर आओ
हलुआ पूड़ी मां बनाया है मेवा मिष्ठान मंगाया है रूचि रूचि के भोग लगा जाओ शेरावाली हमारे घर आओ
घर घर से सखियां बुलाईं हैं मां प्यारी भेंटें गाईं हैं मां छम छम नाच दिखा जाओ शेरावाली हमारे घर आओ
No comments:
Post a Comment