हमारी सुनीता बहन की 25 anniversary पर मधुर सुहाग गीत🎉मैया जब तक जियूं मैं सुहागिन रहूं🎉

 

 

मैया जब तक जियूं मैं सुहागिन रहूं हाथ सिर पे तुम्हारा सदा ही रहे 

मेरे माथे की बिंदिया चमकती रहे , मेरी मंगिया का सिंदूर सदा ही रहे 

मेरे बालों का गजरा महकता रहे , मंगलसूत्र गले में सदा ही रहे 

मेरे हाथों की चूड़ी खनकती रहें , रची हाथों में मेहंदी सदा ही रहे 

मेरे पांव की पायल खनकती रहें , लगी एड़ी में महावर सदा ही रहे 

मेरे सिर पे चुनरिया की लाली रहे , हर जन्म में यही साथ सजना रहें 




Share:

No comments:

Post a Comment